बरेका में 200 वे इंजन का हुआ लोकार्पण

बरेका में 200 वे इंजन का हुआ लोकार्पण

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाने में आज महाप्रबंधक अंजली गोयल द्वारा इस वित्तीय वर्ष के 200वें विद्युत रेल इंजन WAP-7 को राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया किया  इस अवसर पर अंजलि गोयल द्वारा बरेका में आज सेवानिवृत्त हो रहे यूएस यादव कारपेंटर एमसीएम व केके उपाध्याय ट्रेन ड्राइवर एमसीएम के द्वारा इस 200 में इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी का माहौल है यह पहला ऐसा मौका है जब सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी को ऐसा मौका मिला इस अवसर पर बात करते हुए अंजलि गोयल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष का यह हमारा 200 हुआ इंजन है कोविड-19 में कम समय में भी हम लोगों ने जिस तरह 200 इंजन का निर्माण किया वह हम डीरेका के लिए एक उपलब्धि है इसके साथ ही इस इंजन का नाम आशा किरण रखा गया अंजली गोयल ने बताया कि आशा किरण नाम रखने से हमारा उद्देश्य है कि आने वाला नया साल हम लोगों के लिए एक नई आशा लेकर आए और हम अपने बड़े काम में अगले साल से नई आशा किरण के साथ अधिक से अधिक जनों का निर्माण करें और उन्होंने यह भी कहा कि आज हमने अपने दो सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों से इसका लोकार्पण भी इसलिए कराया ताकि डीरेका परिवार के लिए यह खुशी का पल रहे क्योंकि इसमें सभी के मेहनत का यह नतीजा है कि कोविड-19 में कम वर्किंग दिनों में भी हम लोगों ने 200 इलेक्ट्रिक इंजन का निर्माण किया है।

रिपोर्ट। तौफीक खान