पुलिस,थाना,कचहरी मेरी मुठ्टी मे है तलाक-तलाक-तलाक

पुलिस,थाना,कचहरी मेरी मुठ्टी मे है तलाक-तलाक-तलाक

वाराणसी : वाराणसी में एक बार फिर से दिखा तीन तलाक का केस मामला जैतपुर थाने से हैं जहां सालों से घरेलू हिंसा का शिकार होती आई शबनम बीवी के पति अब्दुल कुद्दुस द्वारा लाठी डंडा से मारा पीटा गया एवं जान से मारने की नीयत से शबनम बीबी का गला दबाने लगेl अब्दुल कुद्दुस निवासिनी भ०सं० J.14/150 काजी सादुल्ला पुरा के निवासी है l चोट लगने के कारण शरीर मे कई  जगह ज़ख्म के निशान भी मौजूद हैं। इस दौरान घर के कुछ लोगों ने आकर बीच-बचाव किया । जिससे शबनम बीबी की जान बची। इसके बाद शबनम बीबी के पति अब्दुल कुद्दुस ने उसी वक्त तलाक-तलाक-तलाक तीन  बार बोला और कहा तुम्हे जो करना है कर लो। पुलिस, थाना, कचहरी मेरी मुठ्टी मे है। मेरा कोई कुछ नही कर सकता है। 

उपरोक्त तहरीर पर जैतपुरा थाना ने अभियुक्त के विरुद्ध IPC की धारा-307, 323, 506 तथा मुस्लिम महिला(विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम-2019 की धारा-3 व 4 के तहत मुकदमा कायम करते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया। अभियुक्त अब्दुल कुद्दुस की गिरफ्तारी अभी नही हो सकी है।

रिपोर्ट तौफीक खान