पीएम के काशी में ये स्पेशल कैलेंडर बनेगी बेटियों की ताकत,जाने प्लान
1.
वाराणसी: पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस में उनके ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर अनूठा कदम उठाया गया है.इसके तहत प्रशासन ने 'बेटी स्पेशल' कैलेंडर तैयार किया है. यह कलेंडर बनारस के बेटियों की सफलता की कहानी को बयां करता है.इस कैलेंडर की सबसे खास बात है कि इसमें साल का दिन,तारीख और महीना बेटियों के नाम से जाना जा रहा है.बकायदा कैलेंडर की छपाई के बाद अब इसे बांटने का काम भी शुरू हो गया है.बकायदा जिन बेटियों के सफलता की कहानी को ये पर दर्शाया गया है उनसे ही इसके वितरण का काम शुरू हुआ है.
इस कैलेंडर के फ्रंट पेज पर जी-20 के लोगो के साथ बनारस के विभिन्न विधाओं से जुड़ी बेटियों की तस्वीर को खूबसूरत तरीके से संजोया गया है.ये वो बेटियां है जिन्होंने बनारस का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है.
2.
इन बेटियों को मिली है जगह
इस कैलेंडर में संगीत की शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी, पद्मश्री अवार्डी सिद्धेश्वरी देवी,पद्म अवार्डी सोमा घोष,अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा,सुमेधा पाठक,आर्टिस्ट और गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पूनम राय,सितारा देवी, सिंह सिस्टर, पायलट शिवांगी सिंह,पूनम यादव,नेहा सिंह, सोनी चौरसिया,चंद्रकला त्रिपाठी जैसी बनारस के बेटियों का नाम शामिल है.इस बेटियों के तस्वीर के साथ उनके सफलता की कहानी को भी इसपर दर्शाया गया है.
3.
बेटियां ले प्रेणना
जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के थीम और जी 20 की बैठक को देखते हुए इस कैलेंडर में बनारस की पिलर्स बनी 20 बेटियों का नाम इस कैलेंडर में शामिल किया गया है. ये वो बेटियां है जिन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर समाज को नई दिशा दी है. इनके सफलता की कहानी से और भी लोग प्रेरित हो इसके लिए ये कदम उठाया गया है.