महामना मालवीय व अटल जयंती के शुभ अवसर पर गंगा मित्रों द्वारा पौधारोपण व वेबीनार का आयोजन किया गया
वाराणसी : महामना मालवीय व अटल जयंती के शुभअवसर पर गंगामित्रों द्वारा पौधरोपण व वेबिनार का आयोजन किया गया :-
"पाई-पाई जोड़कर मालवीय जी ने सर्वविद्या की राजधानी में ज्ञान गंगा बहाई"
वहीं आज ईको-स्किल्ड गंगामित्र सुपर एक्सप्रेस टीम (महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र, बीएचयू, वाराणसी) की ओर से 25 दिसम्बर 2020 को माधोपुर प्राथमिक विद्यालय कोट प्रथम में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती टीम द्वारा वृक्षारोपण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि *"पर्यावरण बचाओं और देश को आगे बढ़ाओ"* जैसा कि हम जानते है कि पंडित मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी बाजपेयी जी का पहला सपना था कि हम पहले प्रकृति का संरक्षण करें, क्योंकि आने वाला कल तभी सुरक्षित होगा जब हमारा पर्यावरण सुरक्षित होगा ।
समाज कल्याण में केवल और केवल पर्यावरण को बचाकर ही हम आगे बढ़ सकते है । इस कार्यक्रम में विद्यालय की सहायिका अध्यापिका अनिता महोदया उपस्थित रही, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण ही हमारे जीवन का मूल आधार है ।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए गंगामित्रों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में जन कल्याण फाउंडेशन का सहयोग सराहनीय रहा । साथ ही वेबिनार का आयोजन दोपहर 1 बजे से किया गया । प्रारम्भ में मालवीय गंगा शोध केंद्र के व्यस्थापक सी शेखर सर ने ईको-स्किल्ड गंगामित्र की भूमिका के बारे में अवगत कराया । मुख्य गेस्ट के रूप में (एक सोच फाउंडेशन - स्पाइस ग्रुप) के डायरेक्टर श्री अजय सुमन शुक्ला रहे । उन्होंने गंगामित्रों को प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि कैसे अपने आप को दूसरों के सम्मुख रख सकते है,डर को सबसे पहले दूर करना होगा। मोटिवेशन का जीवन मे बड़ा ही अहम रोल होता है । तथा साथ ही साथ अपने टारगेट को कैसे प्राप्त करना है अचीवमेंट टॉरगेट का होना अति आवश्यक है । वेबिनार के अंत मे कहा कि हमें समस्या में अंतर ढूढ़ना होगा उसे सही कैसे हो उस पर कार्य करने की बेहद जरूरत है । हमेशा सीखते रहना चाहिए । वेबिनार का मुख्य विषय "Boost up your own Self Motivation" था ।
मुख्य वक्ता गंगामित्रों के कार्यो की प्रशंसा करते हुए संस्था के चेयरमैन प्रख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो0 बी0 डी0 त्रिपाठी सर को ईको-स्किल्ड ट्रेनिंग हेतु शुभकामनाएं भी प्रेषित की ।
वेबिनार की होस्टिंग टीम लीडर धर्मेन्द्र पटेल ने किया ।
सुपर एक्सप्रेस टीम में रूपा,कैलाश,प्रियंका,अंजली यादव,नेहा,गोविंद,जिऊत,गोविंद गोंड,अजय,खुश्बू, सुनीता,धर्मेन्द्रकुमार,घनश्याम,वैष्णवी,निकिता,स्नेहा, सत्य प्रकाश मालवीय,प्रशांत,रविन्द्र,शिवेंद्र,आफ़रीन बानो,काजल,प्रतिभा,अदिति,रविन्द्र गुप्ता,ज्योतिरानी, सुनीता,दीक्षा,उत्कर्ष,शुभम,मन्धाता,पुनिता,आदि गंगामित्रों का सहयोग सराहनीय रहता है ।
रिपोर्ट अरविंद वर्मा