प्रधानमंत्री के किये कार्य के बारे में सभी पद अधिकारियों के साथ बधाई देने के लिए पोस्ट कार्ड पर लिखा गया...
1.
वाराणसी / हमारे भारत के माननीय प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद नरेंद्र मोदी को आज रविदास मण्डल कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल के द्वारा महामंत्री शुभम सिंह उपाध्यक्ष अनंग चौरासिया उपाध्यक्ष अजय यादव मंत्री पवन विश्वकर्मा मंत्री धरम मीडिया प्रभारी विशाल राय कार्यालय प्रभारी लल्ला सेठ कोषाध्यक्ष दिपु यादव कार्यकारिणी सदस्य आकाश वर्मा गोबीन्द कार्तिक मोदनवाल सभी लोगों के साथ माननीय प्रधानमंत्री के किये कार्य के बारे में सभी पद अधिकारियों के साथ बधाई देने के लिए पोस्ट कार्ड पर लिखा गया एवं चाय पर चर्चा हुआ !