विश्वनाथ कॉरिडोर का संत द्वारा किया गया निरीक्षण
वाराणसी / वाराणसी में अखिल भारतीय संत समिति और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक चल रही है आज दो दिवसीय बैठक में संत द्वारा सुबह विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया गया और बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन भी किया गया संतो द्वारा कहना है कि विश्वनाथ कॉरिडोर दुनिया का इकलौता corridor डोर होगा या विश्वनाथ कॉरिडोर को देखकर संत बहुत ही खुश हुए लेकिन बाबा बालक दास ने कहा कि जब बगल में कलंकित ढांचे को देखा तो यह बहुत संतो को दुख हुआ और हमको लगा कि जब सामने यह प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है तो कोर्ट को अब देरी नहीं करना चाहिए और हम लोगों को सौंप देना चाहिए हम लोग मुस्लिम समाज और से अनुरोध किए हैं की यह हम लोग को सौंप देंगे तो यह पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी खबर बनेगी और आगे भी मुस्लिम भाईचारा कायम रहेगा अगर ऐसा मुस्लिम समाज नहीं करता है तो कोर्ट के माध्यम से हम लोग इसे वापस लेंगे और अगर आंदोलन की जरूरत पड़ेगी तो हम लोग आंदोलन करने के लिए भी वादे होंगे
रिपोर्ट अरविन्द वर्मा