क्षेत्राधिकारी कैंट के नेतृत्व में आज कैंट और शिवपुर थाना ने ढाया अपराधियों पर कहर

क्षेत्राधिकारी कैंट के नेतृत्व में आज कैंट और  शिवपुर थाना ने ढाया अपराधियों पर कहर

4 प्रोपर्टी को किया गया कुर्क

      वाराणसी :   प्रधानमंत्री के सांसद क्षेत्र वाराणसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में आज क्षेत्राधिकारी कैंट की टीम ने चार जगहों पर मिलाकर कुल दो करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को कुर्क कर कर इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि अपराधी चाहे जो भी हो बचेगा नहीं जीरो क्राइम के तहत लगातार वाराणसी में अपराधियों के चल और अचल संपत्ति की लगातार कुर्की किया जा रहा है इसी क्रम में आज कैंट थाना और शिवपुर थाना के अंतर्गत 3 चल और अचल संपत्ति की कुर्की की गई जिसकी सरकारी अनुमान लगभग दो करोड़ से ज्यादा आंकी गई

रिपोर्ट तौफीक खान