ऑनलाइन ठगी: ऑनलाइन खरीददारी पर रहे सजग, हर रोज हो रहा फ्रॉड...

ऑनलाइन ठगी: ऑनलाइन खरीददारी पर रहे सजग, हर रोज हो रहा फ्रॉड...

वाराणसी। ऑनलाइन खरीदारी करते समय सजग रहे, अन्यथा आप भी ठगी के शिकार हो जाएंगे। यह संदेश केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और पुलिस विभाग दे रहा है,लेकिन जनता जागरूक होने के बाबजूद भी सस्ते दामों के चक्कर मे अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रही है। उसके बाद न्याय पाने के लिए पुलिस थाने-चौकी का चक्कर काट रही है।

ताजा मामला बनारस के भेलूपुर के खोजवा किरहिया का है। जहां अरविंद कुमार वर्मा इंस्टाग्राम पर ठगों के चंगुल में फंस गए। आरोप है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर डीएसएलआर कैमरा बेचने का विज्ञापन देखा। उन्होंने तत्काल दिए गए नम्बर पर फोन कर डील कर ली। व्हाट्सअप पर कैमरे का वारंटी कार्ड भी मंगवा लिया।

उसके बाद पहले ही ठग ने डिलवरी चार्ज के नाम पर 750 फिर दुबारा 3150 और पुनः 3150 रुपये अपने गूगल पे में मंगवा लिया। अरविंद वर्मा पैसे ट्रांसफर करते गए और जब कैमरा नहीं पहुंचा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। अरविंद दिए गए नम्बर पर सम्पर्क किये तो ठग ने कैमरे का विज्ञापन फेसबुक पर पोस्ट करने का दबाब बनाया और उसके बाद पैसे देने की बात कही। अब अरविंद ने पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस तहरीर लेकर मामलें की जांच कर रही।

वाराणसी से अरविन्द वर्मा