हिंदू युवा वाहिनी का सराहनीय कार्य..

हिंदू युवा वाहिनी का सराहनीय कार्य..

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन हिन्दु युवा वाहिनी वाराणसी मे जन जन की मदद करने को तत्पर रहती है। आज हिन्दु युवा वाहिनी वाराणसी मण्डल प्रभारी अम्बरीश सिंह 'भोला' जी के प्रयास से जीवधिपुर जोल्हा स्थित निवासी पूजा सोनकर जो की ह्रदय की बीमारी से ग्रस्त थी, उनकी मदद करने का प्रयास किया है।

बताया जा रहा है की उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने के कारण उनका सही से इलाज नाही हो पा रहा था।वाराणसी मण्डल प्रभारी व VDA सदस्य अम्बरीश सिंह भोला जी एवं महानगर उपाध्यक्ष शनि गुप्ता जी के द्वारा इनको *मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपचार हेतु 1लाख 55हजार* की राशि दिलाने मे मदद की गयी।

साथ मे महानगर मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश जायसवाल जी, मंडल कार्यवाहक अध्यक्ष दिवस त्रिपाठी जी, आकाश पटेल जी, विजय वर्मा जी, सुजीत मिश्रा जी उपस्थित रहे।

संवाददाता विशाल कुमार