अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत की बिगड़ी तबियत, मेदांता हॉस्पिटल के ICU मे भर्ती...

अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत की बिगड़ी तबियत, मेदांता हॉस्पिटल के ICU मे भर्ती...

वाराणसी। काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वरपुरी की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है। लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा। शनिवार की सुबह जारी हुए हेल्थ बुलेटिंन के मुताबिक उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। डॉक्टर दिलीप दुबे और उनकी टीम लगातार उनके इलाज में लगी हुई है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

डॉक्टर के अनुसार मन्दिर के महंत के हार्ट में इंफेक्शन बढ़ गया था। प्रोटीन और पोटैशियम की कमी पाई गई है। चिकित्सकों के मुताबिक स्थिति सामान्य है, दवा चल रही है। एक-दो दिन में आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।

मन्दिर प्रबंधक काशी मिश्रा के मुताबिक महंत जी की तबियत हरिद्वार कुंभ के दौरान बिगड़ी थी। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लखनऊ मेदांता में उनका इलाज चल रहा था, विगत 28 अप्रैल को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद वह मंदिर लौटे थे।