कानपुर देहात में जमकर बरसे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद...

कानपुर देहात में जमकर बरसे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद...

 कानपुर देहात / यूपी में जारी 2022 के विधानसभा के चुनाव के महासंग्राम के चलते होने वाले तीसरे चरण के मतदान के चुनाव प्रचार समाप्त होने के 1 दिन पहले चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों के नेता तेजी से तीसरे चरण में होने वाले मतदान वाले जिलों में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के चलते तीसरे फेज में होने वाले कानपुर देहात के चुनाव में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं और चुनावी प्रचार तेज हो गया है।

सभी राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी प्रचार करते नजर आ रहे है। इसी के चलते जनपद कानपुर देहात में तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरो से शुरू हो गई है। कुछ ऐसा ही नजारा जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला जब आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने भीम आर्मी की चंद्रशेखर आजाद सिकंदरा पहुंचे

इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने मंच को संबोधित करते हुए जनता से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की वही जनसभा के माध्यम से चंद्र शेखर आजाद ने बीजेपी सरकारों पर जमकर हमला बोला और बीजेपी सरकारों को दलित किसान मजदूर विरोधी तक बता डाला। यही नहीं मीडिया से बात करते हुए आजाद समाज पार्टी ने हिसाब विवाद पर बोले कि मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने को लेकर यह हिजाब का मुद्दा विधानसभा चुनाव पर उठाया जा रहा है शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने को लेकर इन मुद्दों को हवा दी जा रही है जनता इसका माकूल जवाब देगी 

कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारतीय की रिपोर्ट