आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार

आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार

बलिया : सहतवार स्थानीय थाना परिसर में महाशिवरात्रि को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं संघ कमेटी के सदस्यों के साथ एसडीएम दुष्यंत मौर्या की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई एसडीएम श्री मौर्य ने कहा कि आपस में भाईचारे के साथ मिलकर शांति और सौहार्द एव थान्त पूर्ण ढंग से त्योहार मनाए उन्होंने साफ सफाई हेतु सफाई नायकों को हिदायद दो कित्योहार के दिन कहीं गंदगी नहीं होने पाएसीओ दीपचंद नेकहा किपुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिएकटिबद्ध है उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने को कहा इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज सिंह राजू सिंहप्रधानबबलू सिंह अरविंद सिंह रामायण यादव अनिल वर्मा नंद जीयादव राजेश्वर सिंह मुन्ना जी आशीष गुप्ता हरिशंकर पांडे विजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे

संवाददाता रामू दुबे बलिया