मुख्य सचिव व डीजीपी ने परौख पहुंच लिया व्यस्थाओं का जायजा...
1. ग्राम परौख मे समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के दिए निर्देश
कानपुर देहात / कानपुर देहात राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री राज्यपाल, मुख्यमंत्री के जनपद कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र के गांव परौख मे संभावित 3 जून के आगमन के दृष्टिगत गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों व अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लेने हेतु मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, पुलिस महानिदेशक डी0एस0 चौहान ने गांव का भ्रमण किया, इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,राज्यपाल व मुख्यमंत्री के आगमन के संबंध मे व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियो से जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में भी विस्तार से चर्चा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए इसके लिए संपूर्ण व्यवस्थाए पहले से ही दुरुस्त कर ले, इसके पश्चात मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मंडल आयुक्त कानपुर, मंडल एडीजी कानपुर, आईजी कानपुर जोन नने पथरी देवी मंदिर, अंबेडकर पार्क, मिलन केंद्र, कार्यक्रम स्थल आदि का जायजा लिया और जो कमियां मिली है उन्हें अधिकारियों को सुधारने के निर्देश दिए, गांव में बन रही अमृत वाटिका में मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने आवले के पौधे रोपित किये। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कोई चूक न हो जाए इस मामले में अधीनस्थों को कड़े निर्देश भी दिए। इस मौके पर कानपुर मंडलायुक्त डा. राजशेखर, एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर, आईजी कानपुर जोन प्रशांत कुमार, डीएम नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, सीडीओ सौम्या पांडेय, डीएफओ अनिल द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी गण निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। वही पथरी देवी मंदिर निरीक्षण के दौरान मंदिर में रखे एक बॉक्स का परीक्षण करने एवं बगल के रास्ते को वैरीकेट करने के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिए, अंबेडकर पार्क में डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की नई प्रतिमा स्थापित होने से पूर्व लगी हुई अंबेडकर प्रतिमा को पहले दूसरे पार्क में व्यवस्थित तरीके से लगाए जाने के निर्देश दिए
2. मुख्य सचिव ने ग्राम परौख के विकास कार्यों को देख की प्रशंसा
वहीं गुम्मद के ऊपर लाइटिंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने की बात कही, मिलन केंद्र में चल रहे एनएसजी द्वारा महिलाओं के प्रशिक्षण केंद्र का भी जायजा लिया और समूह की महिलाओं से वार्ता की। वहीं समूह की महिलाओं ने जनपद में तैयार हो रहे प्रोडक्ट भी मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को भेंट किए, मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गांव में अच्छे कार्यों हेतु उनकी सराहना की। वही समूह की महिलाओं ने जनपद का मुख्य प्रोडक्ट्स बुकुनू के बारे में अधिकारियो को अवगत कराया, समूह की महिलाएं बकरी पालन, हैंड वॉस, कपड़ों की सिलाई आदि के कार्य भी महिलाएं कर रही हैं।
रिपोर्ट सागर भारती कानपुर देहात