अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला आयोग ने सुनी समस्याएं
वाराणसी : वाराणसी के सर्किट हाउस पर राज्य महिला आयोग की सदस्या अर्चना ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए अर्चना जी ने बताया कि प्रदेश सरकार और केन्द्र ने महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं लाई है जिसमें महिलाओं को गांव-गांव तक जागरूक किया जा रहा हैं और सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे गांव में महिलाओ तथा प्रदेश सरकार की महिला शक्ति व अभ्युदय जैसी योजनाएं पहुंच सके और सभी महिलाएं इन योजनाओं का लाभ ले सकें इस प्रकार से हम काम कर रहे हैं और लगातार गांव मे इसका प्रचार कर रहे हैं
राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुधा सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना जी के साथ आहुत हुई हू। आम जनसुनवाई प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को और माह के तीसरे सप्ताह को महिला जनसुनवाई होती है यह जनसुनवाई का क्रम बीच में टूट चुका था लेकिन इसी कड़ी को जोड़ने के लिए आज फिर से महिला आयोग की सदस्य के साथ बैठक हुई जिसमें बताया गया कि विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाएं जो प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाती हैं जिसमें स्वास्थ्य विभाग,महिला कल्याण विभाग, बैंकिंग संबंधित और भी अन्य विभागों द्वारा महिलाओं के लिए स्टॉल लगाया जाता है और उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाता है कि वह इसका लाभ ले सके और अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकें
रिपोर्ट तौफीक खान