गोंड जाति के लोगों ने प्रमाण-पत्र के लिए किया प्रदर्शन
बलिया l जिले के बैरिया तहसील पर गोंड, खरवार, तुरहा समाज के लोग जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भीषण ठंड में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को सपा ने भी इनका समर्थन किया और मांग की गई कि जल्द से जल्द पिछड़ी जाति के लोगों की बात मानी ली जाए, नहीं तो बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
सपा नेता बृजेश यादव ने कहा कि भाजपा सर्वसमाज के हित की बात करती है बावजूद इसके जिले के अधिकारी उनके निर्देशों को अनसुना कर दे रही है। भीषण ठंड में बैरिया तहसील पर पिछड़ी जाति के लोग अपने हक-अधिकारी यानी जाति प्रमाण-पत्र के लिए धरनारत हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने चेताया कि एससी-एसटी जाति प्रमाण-पत्र नहीं बना तो यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्टÑीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में बड़े पैमाने पर आक्रोश मार्च निकाला जाएगा।
सपा नेता हरेंद्र गोंड ने कहा कि गोंड जाति का प्रमाण-पत्र बनाने के लिए लेखपाल मोटी रकम मांगते हैं। यही नहीं, जांच के नाम पर भी रुपये मांगे जाते हैं। बैरिया तहसील के एसडीएम ने सपाजनों की बातें सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया है कि जांच करवाकर संबंधित लोगों के जाति प्रमाण-पत्र बनवा दिए जाएंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में मुन्ना गोंड, राजेश गोंड, मनोज तुरहा, जयप्रकाश यादव ‘मुन्ना’, रामजी यादव, लक्ष्मण यादव आदि लोग मौजूद रहे।