सर्वोदय बाल विद्या मंदिर में किया गया ध्वजारोहण...

सर्वोदय बाल विद्या मंदिर में किया गया ध्वजारोहण...

बलिया सहतवार/ नगर पंचायत सहतवार सेक्टर नंबर वार्ड 8 स्थित सर्वोदय बाल विद्या मंदिर में आज 8:45 पर ध्वजारोहण नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया साथ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महासचिव नीरज सिंह गुड्डू और उनके साथी गण मौजूद रहे प्रबंधक हीरा लाल वर्मा के दिशा निर्देश में सभी अध्यापक भी मौजूद रहे जिसमें बच्चों सहित बड़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रगान करते हुए ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया

जिस में आए हुए समाजसेवी गण राजू सिंह नेताजी शिव जी प्रभुनाथ इन र कुंवर उदय सिंह तमाम लोग मौजूद रहे और राष्ट्रगानहोने के बाद भारत माता का जयकारा करते हुए तमाम शहीदों का नमन भी किया गया जैसे महात्मा गांधी लाला लाजपत राय सुभाष चंद्र बोस का जय घोस का नारा लगाया गया

न्यूज़ एक्सप्रेस ब्यूरो राम जी दुबे बलिया