कांग्रेस ने वृक्षारोपण कर किया माली और सफाईकर्मियों को सम्मानित...
1.
वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस पर कांग्रेस महानगर कमेटी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय राय की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने उनके आवास से साइकिल यात्रा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शिवाला स्थित रत्नाकर पार्क पहुंचने पर वहां पौधरोपण कर बागवानी करने वाले माली और सफाईकर्मियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि पौधरोपण और साइकिल चलाना सकारात्मक गतिविधियों के लिए एक साथ कार्य करने की एक पहल है। प्राकृतिक सुन्दरता को सदैव के लिए बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। हम लोगो बागवानी करने वाले मालीगणों, सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया है यह लोग निरन्तर सेवा कार्य, देख-रेख,वृक्षों को संरक्षित करते है।यह लोग समाज मे प्रेरणा के रूप में है। काशी में अन्य कई पार्क है जो जर्जर अवस्था है में है। तो कई जगह अव्यवस्था फैली हुई है। सरकार पर्यावरण के प्रति जागरूक पहल नही कर रही है। हम सरकार से मांग करते है की काशी में जितने भी पार्क जर्जर अवस्था मे पड़े है जहाँ अव्यवस्था फैली है उसे तत्काल दुरुस्त कर सुंदरीकरण कराया जाए जिससे आमजनों को राहत मिले। खासकर सभी पार्को में पेयजल, शौचायल की व्यवस्था जरूर होना चाहिए। काम कागजो पर नही बल्कि धरातल पर होना चाहिए।
2.
यह हुए सम्मानित-
रत्नाकर पार्क में बागवानी करने वाले माली संतोष कुमार साहनी, देवी लाल प्रजापति, संदीप यादव, शिवनाथ व एरिया सुपरवाइजर शिवाला बसन्त कुशवाहा को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित-
पूर्व मंत्री अजय राय, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, फसाहत हुसैन बाबू, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस पंकज सिंह डब्लू, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग सफक रिजवी, विकास दुबे, रोहित दुबे, अनुभव राय, प्रिंस चौबे, विनीत चौबे, अफसर खान आदि लोग उपस्थिति रहे।