दूसरों को नसीहत देने वाले खुद प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते दिखे, बिना अनुमति के सरोजा पैलेस में किया रंगारंग कार्यक्रम
1. प्रशासन के दावों की पोल खोलती तस्वीर आई सामने
वाराणसी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक के लाख प्रयास के बावजूद भी वाराणसी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व खुद व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के द्वारा नए साल के आगमन पर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मास्को तो लगाना दूर लगभग सैकड़ों की संख्या में लोगों के द्वारा नृत्य भी देखने को मिला जिसके बाद स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा वह खुद इसमें स्थानीय पुलिस की संलिप्तता भी नजर आ रही है ज्ञात हो कि जहां एक तरफ पूरा देश कोरो ना जैसे भयंकर महामारी से उभर रहा है और जिला प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर सब को चेताया था कि प्रोटोकाल के नियमों की अगर कहीं
2. स्थानीय थानों की मिलीभगत से नियमों की अनदेखी कर मनाया गया जश्न
अवहेलना किया गया तो उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा जिसके बाद भी वाराणसी के व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारियों में न सिर्फ आर्केस्ट्रा का आयोजन किया बल्कि खुद कोरोना प्रोटोकॉल का सरेआम धज्जियां उड़ाया अब देखना यह होगा कि वीडियो के वायरल होने के बाद किस प्रकार से जिला प्रशासन एक्शन लेती है