माता के निधन पर, घर जाकर कहार समाज के वरिष्ठ लोगों ने जताया शोक
वाराणसी।चुनार
सोमवार को कहार समाज के नेता मदन वर्मा (कहार) की माता का निधन हो जाने पर कहार समाज के वाराणसी जिले के वरिष्ठ कहार समाजसेवी व युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले सुशील वर्मा की अगुवाई में कहार समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनार निवासी मदन कहार के घर पहुंच कर उनकी माता का कुछ दिन पहले स्वर्गवास हो जाने पर शोक जताया। और माता की आत्मा शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना भी किए। इस बाबत कहार समाज के जुटे हुए सभी युवा वर्ग के लोगों ने कहार समाज के उत्थान को लेकर आपस में चर्चा किए। इसी के साथ कहार समाज के चुनार निवासी संतोष वर्मा जिनका कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो जाने के कारण बेड रेस्ट पर चल रहे हैं। कहार समाज के युवाओं ने उनके आवास पर जाकर उनका भी हाल समाचार लिया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना किए। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी सुशील वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष मयंक कुमार कश्यप, युवा समाजसेवी शैलेश वर्मा उर्फ सोनू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व फुटबॉल प्लेयर मंजेश वर्मा, कुशल वर्मा के साथ आदि लोग मौजूद रहे।