पूर्व विधायक के बेटे ने अजय राय को भेजा लीगल नोटिस,ये है मांग

वाराणसी l जमनीया की पूर्व बीजेपी विधायक सुनीता सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह के वायरल वीडियो मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
प्रशांत सिंह ने अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को कानूनी नोटिस भेजा है।
नोटिस में आरोप लगाया गया है कि अजय राय ने उनकी छवि को नुकसान पहुँचाने के लिए झूठा और मानहानिकारक वीडियो वायरल किया।
प्रशांत सिंह का कहना है कि इस वीडियो से उनकी मानसिक, व्यक्तिगत और आर्थिक क्षति हुई है।
उन्होंने मांग की है कि वीडियो को हटाया जाए और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी जाए।
प्रशांत सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर माफ़ी नहीं मांगी गई, तो वे अजय राय के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करेंगे।
बता दें कि हाल ही में बाउंड्री वॉल उठाने को लेकर प्रशांत सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।