बीएचयू के पूर्व छात्रनेता के घर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री,ये है वजह
वाराणसी l बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार को वाराणसी दौरे पर थे।अपने वाराणसी दौरे के दौरान वें सपरिवार बीएचयू के दिग्गज छात्रनेता और डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ,अयोध्या में सेवारत असिस्टेंट प्रोफेसर डा.अरुण कुमार चौबे के घर पहुंचे।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने डॉ अरुण चौबे के सुपुत्र स्मरहर अरुण को आशीर्वाद दिया।इस दौरान डॉ अरुण चौबे के महमूरगंज स्थित आवास पर उनका स्वागत किया गया। बता दें कि डॉ. अरुण कुमार चौबे का बिहार के उपमुख्यमंत्री से बहुत ही निकट पारिवारिक संबंध है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने परिवार का कुशलक्षेम पूछा तथा बच्चे को स्वस्थ एवं दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया।