बदमाशों के फायर से घायल हुए 2 लोग, इलाज जारी
1.
वाराणसी। बियर शॉप पर नशे में मनबढ़ बदमाशों ने चार से पांच राउंड फायर झोंक दिया। बदमाशों के फायर से दुकान पर खड़े चाय-पान विक्रेता सहित एक अन्य ग्राहक को गोली लग गई। घायलों का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों को सूचना दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर डीसीपी वरुणा जोन विक्रान्तवीर और एसीपी कैंट रत्नेश्वर कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
2.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शिवपुर बीएचएल के पास स्थित बियर शॉप पर कुछ मनबढो से सड़क किनारे शौच करने को लेकर विवाद हुआ। जिसमें बाइक सवार युवकों ने फायर झोंक दिया। पास में खड़े चाय विक्रेता अजय यादव सहित एक अन्य ग्राहक को गोली लग गई। गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उधर पुलिस को मौके से खोखे के साथ एक लाइव बुलेट भी मिला है।