वाराणसी : बाल तीरंदाज आदित्य सिंह उर्फ अर्जुन को गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण को मुख्यमंत्री को दिया गया
वाराणसी । भारत के युवाओं की प्रतिभा प्रशंसनीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बाल तीरंदाज अर्जुन की सराहना गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड के प्रमाण - पत्र मुख्यमंत्री को सौंपे गए + तीरंदाजी में दो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले सेठ एम . आर . जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस की कक्षा 3 के छात्र व बाल तीरंदाज आदित्य सिंह उर्फ अर्जुन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया और दोनों वर्ल्ड रिकार्ड के प्रमाण - पत्र मुख्यमंत्री को भेंट किये ।
अर्जुन को अपनी बधाई व आर्शीवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के युवाओं की प्रतिभा प्रशंसनीय है और इनको बढ़ावा दिया जाना हम सबकी जिम्मेदारी है । इस अवसर पर अर्जुन के पिता वाराणसी तीरंदाजी संघ के सचिव डा ० अजय सिंह , जैपुरिया स्कूल बनारस के निदेशक अनिल के जाजोदिया व आयुष्मान बजाज भी उपस्थित रहे ।
ज्ञात हो कि अर्जुन ने स्केटिंग करते हुए तीरंदाजी करने में अमेरिका के माइक ट्रोना और सबसे तेज तीर चलाने में आस्ट्रेलिया के जोसेफ मैग्रेला बेटअप से आगे निकल गये हैं । स्केटिंग करते हुए अर्जुन ने तीरंदाजी में 40 सेंटीमीटर का लक्ष्य भेद कर रिकार्ड 32 अंक प्राप्त किए ।
साथ ही आस्ट्रेलिया के जोसेफ बेटअप का रिकार्ड अर्जुन ने तोड़ दिया है । जोसेफ का 18 मीटर की दूरी से 40 सेंटीमीटर के छोटे लक्ष्य पर 1.03 मिनट में दस तीर चलाने का रिकार्ड था । अर्जुन ने इसे 48.63 सेकेंड में ही तोड़ डाला था । इससे पहले अर्जुन ने इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दो रिकार्ड दर्ज कराए थे । पहला रिकार्ड ' देश के सबसे छोटे तीरंदाज ' का और दूसरा अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी स सबसे छोटे प्रतिभागी का रहा