पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के निर्देशन पर समस्त वाराणसी में पुलिस ने किया शक्ति प्रदर्शन..
वाराणसी : कोविड-19 के प्रोटोकॉल को अनुपालन करवाने के लिए आज कमिश्नरेट के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के निर्देशानुसार पुलिस ने शक्ति दिखाया साथ ही साथ पुलिस ने लोगों से अपील किया कि बिना वजह घरों से बाहर ना निकले और कोरोना पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें अचानक से भारी मात्रा में फ़ोर्स को रोड पर देखकर लोग सकते में आ गए। वाराणसी के समस्त कमिश्नरेट थाना क्षेत्रों में चारों ओर हूटर की आवाज ही सुनाई देने से बिना वजह घूमने वालो में अफरा तफरी मच गया। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन ने अपने अथक प्रयास से कोरोना जैसे वैश्विक महामारी पर वर्तमान स्थिति में काफी हद तक काबू पा ।लिया है और आज समस्त कमिश्नरेट थाना क्षेत्रों में शक्ति प्रदर्शन करते हुए जनता से अपील किया है कि बिना वजह घरों से बाहर ना निकले मास्क लगाए रहे