केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की साइकिल रैली संख्या 3 काशी से रवाना हुई प्रयागराज...
1.
रिपोर्ट गणेश रावत (मनोज )
वाराणसी / आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में भारत सरकार द्वारा मनाया जा रहा है। इसी के उपलक्ष्य में श्री सुभाष चंद्रा (भारतीय पुलिस सेवा) पुलिस महा निरीक्षक मध्य सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लखनऊ के देखरेख में सोमवार दिनांक 20/09/2021 को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत 95वी वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय ,पहाड़िया से सहायक कमांडेण्ट श्री सुजय यादव व श्री अनुपम सिंह के नेतृत्व में 15 सदस्यों की साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली में शामिल रिजर्व पुलिस बल के सदस्यों के चेहरे पर देशभक्ति के भाव साफ दिख रहे थे। इस रैली के मुख्य अतिथि डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ( पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार,उत्तर प्रदेश सरकार) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किये । सभी साइकिलो पर देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगा था । मुख्य अतिथि महोदय ने इस अवसर पर कहा इस साइकिल रैली का मकसद गर्व के उन पलों को याद करना है, जिनसे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है। हमारी युवा पीढी स्वतंत्रता के लिए हुए संघर्ष तथा इसके लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण कर सके साथ ही उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र के निर्माण को गति प्रदान कर सके।
2.
साइकिल रैली के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवान देश के युवाओं को स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथाओं को सुनाएंगे साथ ही स्वाधीनता आंदोलन के गुमनाम नायकों के किये गये बलिदानों से भी अवगत कराएंगे।
इस कार्यक्रम के *विशिष्ट अतिथि श्री चंद्र भूषण सिंह* डीजीएम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया थे। इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र चौधरी, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज चंदौली, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सबको बताया कि भारत सरकार के यह साइकिल रैली संख्या 03 जो जोरहाट (असम) से सिलीगुडी, पटना होते हुए वाराणसी स्थित 95वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय से चलकर सारनाथ, काशी विद्यापीठ, भारत माता मंदिर कबीर प्राकट्य स्थल का दर्शन करते हुए जगतपुर, कछवा रोड चौराहा से गुजरते हुए गोपीगंज पहुंचेगी। गोपीगंज रात्रि विश्राम के पश्चात दिनांक 21/9/2021 को सुबह हिंडन पुलिस स्टेशन, हनुमानगंज होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। आगे का रास्ता 101 द्रुत कार्य बल द्वारा तय किया जाएगा। प्रयागराज से होते हुए यह साइकिल रैली राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर को उनके समाधि स्थल, राजघाट (नई दिल्ली) पहुंचेगी ।
इस अवसर पर 95 बटालियन केंद्र रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री अनिल कुमार वृक्ष और अन्य अधिकारी व जवान ,काल भैरव मंदिर के महंत योगी योगेश्वर एवं अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास , श्री विनय कुमार शाखा भारतीय स्टेट बैंक काशी विश्वनाथ मंदिर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।