बनारस पहुंचे प्रधानमंत्री, सीएम योगी और राज्यपाल ने किया स्वागत...
वाराणसी। करीब आठ महीने के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच चुके है। देव दीपावली के बाद पीएम करोड़ो का सौगातों लेकर आये है। प्रधानमंत्री आज 1583 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का सौगात देंगे।
वायु सेना की विशेष विमान से पीएम 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत क़िया।इस दौरान शासनिक-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
वहां से पीएम हेलीकॉप्टर द्वारा बीएचयू के लिए रवाना हो गए। बीएचयू आईटी सभागार से पीएम परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। और सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करने के साथ अन्य निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।