बैजनत्था मंदिर से निकली भव्य शिव बारात शोभायात्रा...

बैजनत्था मंदिर से निकली भव्य शिव बारात शोभायात्रा...

वाराणसी  / काशी के बैजनत्था शिव मंदिर स्थित श्री आदि शंकराचार्य नगर कॉलोनी से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य शिव बारात गाजे-बाजे भगवान शिव एवं काल भैरव की झांकी के साथ निकाली गई।

शिव बारात के यात्रा की शुरुआत श्री राजेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज काल भैरव मंदिर के महंत (वाराणसी ) के द्वारा आरती कर यात्रा की शुरुआत की जो बैजनत्था मंदिर से उठकर बाबा भोलेनाथ के शिव बारात शोभायात्रा की बारात अपने परंपरागत मार्गों से गुजरते हुए कोल्हुआ विनायका, विनायका हॉस्पिटल, कमच्छा सब्जी मंडी, रोड रथयात्रा चौराहा, उषा गुप्ता, गिरी नगर कॉलोनी, होते हुए प्राप्त आख्या के आधार पर प्रशासन की मौजूदगी में वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी प्रोटोकाल गाइडलाइंस तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते व कराते हुए पुनः काशी के कोतवाल काल भैरव की आरती शोभा यात्रा के अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ राजू जी के द्वारा बैजनत्था मंदिर के पास शाम 5:00 बजे संपन्न हुई।

किन्नरों के द्वारा भोलेनाथ की अगुवाई हुई किन्नर नाचते गाते चले भूत बेताल घोड़े बग्गी ढोल नगाड़ा बैंड शहनाई राम दरबार राधा कृष्ण की झांकी इत्यादि के साथ बारात में मुख्य रूप से शामिल हुए भक्त जैसे कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ राजू किशनलाल, आदित्य रावत, राहुल भारद्वाज, बलदाऊ, सुधीर सिंह, राजेश रावत, गोविंद यादव, इत्यादि सहित सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त गण उपस्थित रहे।

वाराणसी से अरविंद वर्मा की खास रिपोर्ट