मजदूरी कर रहे नाबालिग लड़कों को पुलिस ने कराया मुक्त...
वाराणसी। हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह के लिए बेचे जाने वाले लकड़ी की टाल में काम कर रहे पांच नाबालिग मजदूरों को बाल कल्याण अधिकारी शबाना खान और चौकी प्रभारी अस्सी दीपक कुमार रानावत ने रेस्क्यू करके निकाला। पुलिस जब रेस्क्यू करने पहुंची तो दुकानदार ने हल्का विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया तो सब बैकफुट पर आए।
हुआ यह कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर पांच बच्चों की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें नाबालिग बच्चे शव जलाने और लकड़ी उठाने का कार्य कर रहे थे। खोते बचपन की इस तस्वीर को देखकर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बाल कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वह बच्चों को रेस्क्यू करवाये।
रेस्क्यू में यह रहे शामिल
चौकी इंचार्ज अस्सी दीपक कुमार, दरोगा स्वतंत्र यादव, कांस्टेबल रविशंकर राम, कांस्टेबल मनोज कुमार साहू, कांस्टेबल हर्षित सोनी, महिला कांस्टेबल जोया, बाल कल्याण समिति से मनोज मिश्रा, अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी शबाना खान, चाइल्ड लाइन से रामप्रताप और आजाद गौतम, काउंसलर निर्मला शामिल थी।