चोरी की टोटो काटते चोर गिरफ्तार, कलपुर्जों को बरामद की पुलिस...

चोरी की टोटो काटते चोर गिरफ्तार, कलपुर्जों को बरामद की पुलिस...

वाराणसी। चेतगंज पुलिस ने एक चोर को चोरी की टोटो काटते हुए गिरफ्तार किया है जबकि एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कबाड़मंडी में बिल्फा बार के आगे दाहिने गली में जब छापा मारा तो वह टोटो को काट रहा था, पुलिस ने मुस्लिम स्कूल लल्लापुरा सिगरा निवासी दानिश को गिरफ्तार कर काटे गए कलपुर्जे को बरामद किया।

प्रभारी निरीक्षक चेतगंज संध्या सिंह ने बताया कि पकड़े गए दानिश ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त तेलियाना चौराहा मकदूम बाबा बाजार निवासी शालू उर्फ नाटे के साथ मिलकर नई बस्ती सरायसुर्जन थाना भेलूपुर से चोरी किया था। उसी के साथ मिलकर टोटो काट रहे थे कि आप लोगों को देखकर भाग गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक चेतगंज संध्या सिंह, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राजेश राम, कांस्टेबल शशिकांत भारती और कांस्टेबल श्रीकांत यादव मौजूद रहे।