बिजली कटौती को लेकर नगर पंचायत सहतवार के जनता में आक्रोश...
बलिया / रेवती ब्लॉक के अंतर्गत नगर पंचायत सहतवार में बिजली कटौती को लेकर जनता में आक्रोश हुआ भारी गर्मी पड़ने की वजह से जनता में आक्रोश हुआ बिजली केवल 24 घंटे के अंदर 4 से 5 घंटे मिल रही है वाहे नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह एवं बिजली विभाग एसडीओ और नगर पंचायत सहतवार थाना अध्यक्ष एसएचओ वीरेंद्र कुमार मिश्र ने मिलकर जनता को शांत कराया और आश्वासन दियाकी बिजली मिलेगी कार्य चल रही है बेउरसे लेकर नगर पंचायत सहतवार तक रिपेयरिंग कराया गया जिसमें समाज के लोग भी उपस्थित रहे जैसे राजू सिंह नेता विश्व मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत शर्मा उर्फ बबलू विश्व मानवाधिकार परिषद के कुछ पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे
न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो रामजी दुबे बलिया