अधीनस्थों संग पुलिस कमिश्नर की बैठक, त्यौहारों को लेकर हुई चर्चा...

1.

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने आगामी श्रावण मास, गुरु पूर्णिमा, बकरीद आदि त्यौहारों को देखते हुए राज्यपत्रित अधिकारियों संग पुलिस लाइन्स सभागार में बैठक की। पुलिस कमिश्नर ने त्योहारों को लेकर अलग-अलग विस्तृत प्रेजेंटेशन तैयार किए जाने के लिए निर्देश दिया। प्रजेंटेशन में त्योहारों में होने वाली भीड़, लगने वाले पुलिस बल की आवश्यकता, रूट डायवर्जन की आवश्यकता, पिछले वर्षों में त्योहारों के दौरान घटित घटनाओं का विवरण, वर्तमान तैयारी की स्थिति को शामिल करने के लिए कहा है उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद पुनः इसी समीक्षा की जाएगी। कहां की पीस कमेटी की मीटिंग पूरी सूचना के साथ की जाए समय का आभाव रहने पर वर्चुअल मीटिंग की जाए।

2.

पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी काशी व वरुणा जोन को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को शालीनतापूर्वक सुनकर उनका नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही निर्देश दिया कि अपने जून में स्थित संवेदनशील चौकियों में नियुक्त पुलिस बल की समीक्षा करते हुए नीयतन के सापेक्ष नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गैंगेस्टर एक्ट के वांछितों की अभियान चलाकर गिरफ्तारी और थानों का निरीक्षण गुणवत्ता परक किया जाए।

कमिश्नर ने कहा कि कमिश्नरेट की विभिन्न शाखाओं का रिस्ट्रक्चरिंग किया जाए और साइबर सेल को जनउपयोगी बनाए जाने हेतु विशेष रूप से साइबर धोखाधड़ी में त्वरित कार्यवाही करने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त अपराध को निर्देश दिया। साथ ही यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु ट्रैफिक डिप्लॉयमेंट प्लान डायनेमिक चेंज के साथ तैयार करने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त को निर्देश दिया।