CM आज काशी पहुंच कर देंगे PM के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप, मिलेगा 1800 करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं की सौगात...
वाराणसी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 जुलाई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रुप देने अपने एक दिवसीय दौरे पर आज (मंगलवार) की दोपहर 1 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. जहां से वह पहले सर्किट हाउस आयेंगे और फिर थोड़ी देर रुकने के बाद सीधे सिगरा स्टेडियम, रुद्राक्ष कानवेंसन और सभास्थल जाएंगे. कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सीएम फिर सर्किट हाउस लौट जायेंगे.
सीएम सर्किट हाउस में अफसरों संग 3 बजे बैठकर कर एक बार पुनः लोकार्पित और शिलान्यास होने वाले परियोजनाओं की स्थिति जानेंगे. सीएम छह बजे फिर लखनऊ वापस लौट जायेंगे. प्रधानमंत्री डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में कार्यक्रम के दौरान 590 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें से वाराणसी स्मार्ट सिटी और शहरी परियोजनाओं के तहत कई पहल किए गए है.
जिनमें-
स्नान घाट के निर्माण के साथ-साथ चरण- I में नमो घाट का पुनर्विकास शामिल है।
500 नावों के डीजल और पेट्रोल इंजनों का सीएनजी में रूपांतरण।
पुरानी काशी के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास और गांव हरहुआ, दासपुर में 600 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण।
लहरतारा-चौका घाट फ्लाईओवर के तहत तैयार किया गया नया वेंडिंग जोन और शहरी स्थान।
दशाश्वमेध घाट पर पर्यटन सुविधा और बाजार परिसर और आईपीडीएस कार्य चरण -3 के तहत नगवा में 33/11 केवी सबस्टेशन।
प्रधानमंत्री बाबतपुर-कपसेठी-भदोही रोड पर फोर लेन रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
सेंट्रल जेल रोड पर वरुणा नदी पर पुल।
पिंडरा-कथिराओं रोड का चौड़ीकरण।
फूलपुर-सिंधौरा लिंक रोड का चौड़ीकरण।
8 ग्रामीण सड़कों का सुदृढ़ीकरण और निर्माण।
7 पीएमजीएसवाई सड़कों का निर्माण और धरसौना-सिंधौरा सड़क का चौड़ीकरण।
प्रधानमंत्री जिले में सीवरेज और जलापूर्ति में सुधार से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
इनमें ट्रेंचलेस तकनीक के माध्यम से वाराणसी शहर में पुरानी ट्रंक सीवर लाइन का पुनर्वास शामिल है।
सीवर लाइन बिछाना।
ट्रांस वरुणा क्षेत्र में 25000 से अधिक सीवर हाउस कनेक्शन।
शहर के सीस वरुणा क्षेत्र में रिसाव मरम्मत कार्य।
तातेपुर गांव आदि में ग्रामीण पेयजल योजना।
विभिन्न सामाजिक और शिक्षा क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है। जिसमें बीएचयू, सरकार में वैदिक विज्ञान केंद्र के चरण- II गांव महगांव में आईटीआई शामिल हैं।
रामनगर में गर्ल्स होम, सरकार में थीम पार्क।
दुर्गाकुंड में वृद्धाश्रम।
प्रधान मंत्री डॉ. भीम राव अंबेडकर खेल परिसर, बड़ा लालपुर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक और सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट और सिंधौरा में गैर-आवासीय पुलिस स्टेशन भवन सहित विभिन्न पुलिस और सुरक्षा अग्नि परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
मिर्जामुराद, चोलापुर में छात्रावास के कमरे, बैरक का निर्माण।
पिंडरा में जानसा व कपसेठी थाना व फायर एक्सटिंग्विशर सेंटर का भवन।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 1200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें लहरतारा-बीएचयू से विजया सिनेमा तक सड़क के छह लेन चौड़ीकरण सहित कई सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं।
पांडेयपुर फ्लाईओवर से रिंग रोड तक सड़क को फोर लेन चौड़ा करना।
कचहरी से संदाहा तक सड़क की चार लेन।
वाराणसी भदोही ग्रामीण सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण।
वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र में पांच नई सड़कों और चार सीसी सड़कों का निर्माण।
बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी काएम निर्माण।
इन परियोजनाओं से शहर और ग्रामीण सड़कों पर यातायात भार को कम करने में काफी मदद मिलेगी। इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री विश्व बैंक से सहायता प्राप्त यूपी समर्थक गरीब पर्यटन विकास परियोजना के तहत सारनाथ बौद्ध सर्किट के विकास कार्य, अष्ट विनकाया के लिए पवन पथ का निर्माण, द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा सहित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। अष्ट भैरव, नव गौरी यात्रा, पंचकोसी परिक्रमा यात्रा मार्ग में पांच पड़ावों का पर्यटन विकास कार्य और पुरानी काशी में विभिन्न वार्डों में पर्यटन विकास का कार्य। प्रधानमंत्री सिगरा में स्पोर्ट्स स्टेडियम के पुनर्विकास कार्यों के फेज-1 की आधारशिला भी रखेंगे।