अब्दुल कलाम अंसारी ने बच्चों को स्केटिंग सिखाने का चलाया अभियान...

अब्दुल कलाम अंसारी ने बच्चों को स्केटिंग सिखाने का चलाया अभियान...

वाराणसी / सुबह-ए-बनारस मंच अस्सी घाट पर राष्ट्रीय स्तर के स्केटर खिलाड़ी ए.के. अंसारी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों ने स्केटिंग का प्रशिक्षण लिया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्केटिंग स्टंट से लोगों का आकर्षण का केन्द्र बना रहता है स्केटिंग में 74 वर्षीय एक बुजुर्ग पुरूष भी स्केटिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। ए.के. अंसारी पिछले 4 वर्षांे से अनवरत अस्सी घाट पर विभिन्न लोगों व बच्चों को स्केटिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए निःशुल्क टे्रनिंग की भी व्यवस्था है। स्केटिंग ट्रेनिंग के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी हो रहा है। स्केटिंग प्रशिक्षण का समय सुबह 7 बजे से 8 बजे तक अस्सी घाट पर प्रतिदिन है। स्केटिंग प्रशिक्षण में आराध्या, आदीश, शाम्भवी, संस्कृति, ओझा, ब्यूटी, परी, पलक, जानवी रावत, मीठी, काव्या, आरव, आदित्य, अनन्या, अदविता, आयुष और नरेन्द्र प्रसाद (दादा जी) इत्यादि हैं। राष्ट्रीय स्केटर एवं प्रशिक्षक ए.के. असारी द्वारा स्केटिंग का प्रशिक्षण लेने के लिए वाराणसी सहित मुगलसराय व अन्य क्षेत्र के लोग भी आते हैं।

      रिपोर्ट --गणेश रावत