सीएम ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर अर्पित किया दिवंगत महंत को श्रद्धांजलि...

1.

वाराणसी / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने वाराणसी एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्नपूर्णा मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात गत दिनों अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी जी के हुए निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

2.

इस दौरान नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।