कोरोना योद्धा का सम्मान प्रमाण पत्र देकर थाना प्रभारी रोहनिया को सम्मानित किया गया...

कोरोना योद्धा का सम्मान प्रमाण पत्र देकर थाना प्रभारी रोहनिया को सम्मानित किया गया...

    यूथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान

वाराणसी / वैश्विक महामारी कोंरोना काल के दौरान अपने कर्तव्य का पालन करते हुए निष्पक्ष और निस्वार्थ होकर जिला जौनपुर में तैनात रहे इंस्पेक्टर श्री हरीनाथ भारती जी को कोरोना योद्धा का सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया क्योंकि,जिस समय संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ था उस समय इनके द्वारा जिला जौनपुर में हर भूखे व बेबस लोगों के साथ मिलकर 14 से 16 घंटे तक ड्यूटी करते हुए खाना खिलाने व किसी भी व्यक्ति को कोई भी पीड़ा हो जैसे दवा, कपड़ा, भोजन, इत्यादि हर संभव मदद करने का सराहनीय कार्य किया गया था, जिसको सोशल मीडिया के माध्यम से बखूबी देखा गया ,

वही रोहनिया थाना अध्यक्ष 

श्री हरिनाथ भारती जी के द्वारा रोहनिया थाने का चार्ज संभालते ही ( NH2 ) हाईवे पर हत्या जैसी संगीन अपराध को 2 दिन के अंदर में खुलासा करने का भी एक जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, कलयूगी पुत्री ने ही अपने प्रेमी से मिलकर पिता की करा दी थी हत्या,

 जिस विषय पर चर्चा करते हुए सभी पत्रकार साथियों के द्वारा सराहा गया,

फिलहाल में रोहनिया थाना अध्यक्ष महोदय श्री हरीनाथ भारती जी ( L L B ) से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर चुके एक सूज बुझ व धैर्यवान किस्म के इंस्पेक्टर हैं ,

जिनकी चर्चा जिला जौनपुर से लेकर वाराणसी, प्रयागराज के साथ अन्य जिलों में भी सुनी गई है,वाराणसी में वर्तमान रोहनिया थाना अध्यक्ष महोदय श्री हरिनाथ भारती जी को , आज

समाचार यूपी 24 न्यूज़ चैनल की पूरी टीम के तरफ से 

थाना रोहनिया पर पहुंचकर कोरोना योद्धा का सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,

 और इनके द्वारा सराहनीय कार्यों को देखते हुए सराहा गया ,

जिसमें मौके पर,

 संपादक,, पंकज उपाध्याय पत्रकार तौफ़ीक़ खान आदि लोग रहे।