कोविड-19 के तीसरे लहर से पूर्व थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बच्चों में बांटा मास्क
यूथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान
वाराणसी चंदौली : जनपद के होनहार थाना प्रभारी बबुरी सतेंद्र विक्रम सिंह ने आज थाना क्षेत्र के समस्त गांव में जाकर कोविड-19 के अनुमानतः तीसरे लहार से पूर्व जागरूकता अभियान चलाया इस अभियान में उन्होंने बिना मास्क के घूम रहे छोटे छोटे बच्चों में मास्क को वितरित किया और साथ ही साथ अभिभावकों से अपील किया कि बिना मास्क लगाए बच्चों को घर से बाहर ना निकलने दें और हो सके तो घरों में रखें कई मायनों में यह अभियान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है डब्ल्यूएचओ की माने तो अनुमानतः यह कोविड 19 का तीसरा लहर 18 साल से कम उम्र के व्यक्तियों या खाश कर बच्चों पर काफी प्रभावी होगा जिसको देखते हुए जनपद के होनहार थाना प्रभारी ने बच्चों में आज मास्क को वितरित किया