कमिश्नर के आदेश पर देर रात हुआ सैनिक सम्मेलन...
1.
वाराणसी। सोमवार की देर शाम से ही पुलिस कमिश्नरेट के सभी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अपने-अपने सर्कि के कांस्टेबलों के व्यक्तिगत तकलीफ को जाना, उनकी नब्ज टटोली और अधिकारियों ने उनका मुखिया होने का एहसास कराया। कोरोना काल में उनके परिवार का कुशलक्षेम पूछा और सुरक्षित रहकर ड्यूटी निभाने की बात कही। जहा एसीपी नहीं रहे वहां प्रभारी निरीक्षकों ने कांस्टेबलों के दर्द को सुना और अधिकारियों तक उनकी बात पहुंचाने का वादा किया।
एसीपी भेलुपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने भेलूपुर थाने में कांस्टेबलों संग संवाद किया। थाने के सभी चौकियों पर तैनात सिपाहियों से एक-एक कर मुखातिब हुए और उनका और उनके परिवार का हालचाल पूछने के साथ ही अधिकारियों के निर्देश को बताया। कहा कि किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत समस्या है तो नियमानुसार आप हमारे तक आये, आपकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा, लेकिन जनता की सेवा हम सब एक टीम की तरह मौजूद रहेंगे।
2.
चेतगंज एसीपी नितेश प्रपात सिंह ने कांस्टेबलों के साथ बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को पूछा और निस्तारण का भरोसा दिया। सर्किल के महिला कांस्टेबलों को कहा कि महिलाएं अपनी समस्याएं आपको खुलकर बताती है, आप उनकी हर स्तर पर मदद करें, जब कोई फरियादी महिला हेल्प डेस्क पर आए तो उनके चेहरे पर संतुष्टि और मुस्कान हो, तब हेल्प डेस्क का सोच सफल होगा।