डीआरडीओ अस्थायी अस्पताल में हो रही मौतों पर संज्ञान ले सरकार,हाईकोर्ट की हिदायतों को गम्भीरता से ले योगी सरकार :- अजय राय (पूर्व मंत्री)
वाराणसी : डीआरडीओ अस्थायी अस्पताल में हो रही मौतों पर तत्काल संज्ञान लेकर सरकार को व्यवस्था सुधार पर कार्य करना चाहिए।खुद की पीठ थपथपाने से अच्छा है की जनमानस के बीच सुचारू व्यवस्था हो व मरीजो व अस्पताल व्यवस्था में पारदर्शिता हो।डीआरडीओ में मौत के आंकड़े लगातार सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए है।ऐसे में सरकार को चेतना चाहिए स्वम् मुख्यमंत्री जी निरीक्षण करके गए थे।उसके बाद भी अगर व्यवस्था सुचारू नही है यह चिंतनीय विषय है।साथ हाईकोर्ट द्वारा लगातार उत्तर प्रदेश सरकार को चेताना की स्वास्थ व्यवस्था दुरुस्त हो लेकिन सरकार हाईकोर्ट के हिदायत को दरकिनार कर रही है।पूरे प्रदेश की स्तिथी अभी भी दयनिय है।टीकाकरण में लोगो लगातार अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।गांव में जांच नही हो रही है।हर तरफ अव्यवस्था का अंबार है जनमानस को आत्मनिर्भर बनने के लिए छोड़ दिया गया है।गंगा किनारे सैंकड़ों शव के रूप में सरकार के घमंड का ढेर लगा हुआ है।सरकार अंतिम संस्कार के बजाए शवो को जमींदोज कर अपनी नाकामी छुपा रही है। अक्ल की अंधी सरकार अब भी अपनी घमंड व अहम में है।कोरोना का यह भयावह रूप उप्र सरकार की कु-नीतियों की वजह से है। इन्हें हर एक आंसू की कीमत चुकानी होगी।भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि वह असत्य के सिवा कुछ नहीं बोलेगी और अपने पूरे कार्यकाल में छल-कपट की राजनीति से भाजपा ने आम जनजीवन को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।
रिपोर्ट गणेश रावत (मनोज)