लूट के पैसे और चोरी की बाइक संग एक गिरफ्तार...

लूट के पैसे और चोरी की बाइक संग एक गिरफ्तार...

वाराणसी। पिछले दिनों ओमनगर फेस 2 से एक महिला से बैंग छीनने वाले आरोपी को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से तीन बाइक बरामद किया है। इसका खुलासा पत्रकारवार्ता कर एसीपी सारनाथ संतोष सिंह मीणा ने किया।

बताया की मूल रुप से धरसौना चोलापुर निवासी विजय शर्मा जो थाना लालपुर पांडेपुर में ही किराए का मकान लेकर रहता है और चोरी की घटना को अंजाम देता है। घटना के अनावरण के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई थी, जिसके बाद यह रिंग रोड गोइठहा मोड़ से गिरफ्तार हुआ है। इसके पास से ढाई महीने पहले लमही सब्जी मंडी से हुई तीन चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। इसके साथ ही लुटे गए पर्स में रखे दस हजार से 700 रुपये भी बरामद किए गए है। एसीपी ने बताया कि टीम द्वारा सफल अनावरण करने पर टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए डीसीपी वरुणा जोन विक्रान्तवीर ने दस हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।