ट्रक चालक सहित चार गिरफ्तार, गेहूं और पैसा बरामद...
वाराणसी। चंदौली जिले के मुगलसराय थाना के सुभाष नगर निवासी ट्रांसपोर्टर कुलवेंदर सिंह ने बीती 28 जून की रात लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। कुलवेंदर के अनुसार उन्होंने कुदरा से 35 टन गेहूं ओडिशा के कटक ले जाने की बुकिंग की थी। गेहूं ले जाने के लिए उन्होंने आजमगढ़ के तहबरपुर थाना के महुआर गांव निवासी विजय कुमार यादव को कहा। विजय ट्रक का मालिक और चालक दोनों है।
कुलवेंदर ने बताया कि जब एक सप्ताह बाद गेंहू बुक कराने वाले ने जानकारी दी कि गेहूं नहीं पहुंचा तो उन्होने विजय से संपर्क किया तो वह बताया कि रास्ते में ट्रक खराब हो गया था। इसके बाद फिर विजय का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। कुलवेंदर जब ट्रक का पता लगाने लगे तो वह डाफी टोल प्लाजा तक दिखा उसके बाद नहीं दिखा। जिसकी वजह से लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय और क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय ने सर्विलांस की मदद से विजय को आजमगढ़ से पकड़ लिया। इसके बाद उसके 3 अन्य साथी पकड़े गए। पुलिस ने 88 घंटे बाद पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 35 टन गेहूं, डेढ़ लाख रुपये और ट्रक को जब्त कर लिया है।