गाली देने से मना करने पर बाप- बेटे की हत्या, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

गाली देने से मना करने पर बाप- बेटे की हत्या, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के सोयेपुर गांव में पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एक युवक को हिरासत में ले लिया है। दोनो शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

फेरी लगाने का काम करते थे पिता-पुत्र

लालपुर पांडेयपुर स्थित सोयेपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद जलालुद्दीन फेरी लगाकर समान बेचने का काम करते थे। जलालुद्दीन के 5 बेटे और 2 बेटियां है। मोहम्मद जलालुद्दीन के इस काम में उनका बेटा शमशेर हाथ बंटाता था। दोनो पिता-पुत्र रविवार की रात घर के बाहर चारपाई लगाकर सोए थे। 

जलालुद्दीन के बेटे जावेद ने पुलिस को बताया की आधी रात को पड़ोस में रहने वाले दशमी राजभर आए और अकारण गालियां देनी शुरु कर दी। शमशेर ने उठ कर दशमी राजभर को मना किया तो उसने पास में पड़े लकड़ी के पटरे को उठा कर भाई के सर पर वार करने लगा। यह देख पिता जलालुद्दीन बीच बचाव करने लगे तो उनके ऊपर भी दशमी ने हमला बोल दिया। दशमी राजभर के हमले से पिता और पुत्र वही गिर के बेहोश हो गए। परिजनों ने चीख पुकार सुन के पहुंचे और आनन -फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया।

दशमी से परेशान है जनता

परिजनों ने बताया की दशमी राजभर नशे का आदी है। शराब-गांजा पीकर क्षेत्र में लोगों से मारपीट कर पैसा छीन लेता है। क्षेत्र के लोगो से अकारण मारपीट करना उसकी आदत है। क्षेत्र के लोग उससे काफी परेशान है। 

कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वारदात में प्रयुक्त पटरा भी बरामद कर लिया गया है।