जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने शहीद रोहित यादव के पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
कानपुर देहात / कानपुर देहात शहीद रोहित कुमार यादव के तृतीय पुण्यतिथि 16 मई 2022 के दिवस पर जिलाधिकारी नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने शहीद रोहित यादव स्मारक डिरवापुर तहसील डेरापुर क्षेत्र के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद रोहित कुमार यादव ने देश सेवा मे अपना जीवन समर्पित कर दिया है, इनके बलिदान को हम सभी को नमन करना चाहिए। उन्होंने भावपूर्ण होकर सच्ची श्रद्धांजलि भी तथा उन्हें याद किया। वही मुख्य विकास अधिकारी ने भी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नाना जी भी सैनिक थे, उन्होंने देश सेवा में अपना योगदान किया है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को भी अपने पद पर रह कर देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए यही हमारी सच्ची देशभक्ति होगी। इस मौके पर उन्होंने शहीद रोहित यादव के परिजनों को इस वीर शहीद को जन्म देने हेतु शत शत नमन किया, शहीद रोहित कुमार यादव के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय शहीद की मां विमला देवी पत्नी वैष्णवी देवी रोने लगी तभी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर शहीद के पिता गंगा सिंह, भाई सुमित यादव व परिजन मौजूद रहे, वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, उप जिलाधिकारी डेरापुर साक्षी शर्मा, सैनिक गण व ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारतीय की रिपोर्ट