गंगा के जलस्तर में लगातार घटाव जारी...
वाराणसी। मध्यप्रदेश और राजस्थान में बरसात में कमी आने के बाद से गंगा के जलस्तर में भी कमी आनी शुरू हो गई है। बनारस में शुक्रवार की भोर से गंगा ने घटाव का रुख कर लिया है। जलस्तर एक सेमी प्रतिघंटे की रफ्तार से घट रहा है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, शनिवार 14 अगस्त की सुबह 08 बजे तक जल स्तर 71.91 मीटर दर्ज किया गया। जो खतरे की निशान से अभी भी 65 सेमी. ऊपर है। आयोग के पूर्वानुमान के अनुसार, गंगा में घटाव जारी रहेगा और दो तीन दिनों में गंगा खतरे के निशान से नीचे आ जाएंगी।
गंगा के घटाव के साथ दुश्वारियां बरकरार रहेंगी। जलस्तर घटने के बाद घाट, कॉलोनियों सड़कों और घरों में जमा गाद और शिल्ट की सफाई करने को लेकर लोगों को परेशनियां उठानी पड़ेगी। बारिश का पानी कॉलोनियों में खाली प्लाट में भरने के कारण बदबू से लोग परेशान होने लगें।