सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जगतपुर के छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली...

1.

वाराणसी रोहनिया- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार जगतपुर इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शुक्रवार को सुबह 9 बजे एनसीसी कैडेट्स व छात्रों द्वारा आयोजित जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य विपिन चंद्र राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा "सुरक्षा के साथ समझौता- दुर्घटनाओं को न्योता", "जन जन का यह नारा है सड़क सुरक्षा अपनाना है","जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा" इत्यादि नारा लगाते हुए सड़क पर चल रहे लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना तथा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहने व कार चलाने वाले लोगों को हमेशा सीट बेल्ट बांधकर चलने हेतु उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए जगतपुर पीजी कॉलेज, हरदत्तपुर से होते हुए पुनः इंटर कॉलेज परिसर में पहुंचकर प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय ने सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु अपील करते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर रैली का समापन किया।

2.

रैली में मुख्य रूप से एनसीसी अधिकारी कैप्टन शिवेंद्र कुमार दुबे,जगदीश सिंह,सत्येंद्र कुमार राय,रेवती रमण शर्मा ,राजाराम,विनोद कुमार सिंह,इंद्रजीत प्रसाद, सतीश कुमार पटेल सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

रिपोर्ट ओमप्रकाश पटेल 

3.