जनमानस की हर समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव अपने तत प्रयास को निरंतर जारी रखेंगे/जनप्रिय युवा नेता श्री मान पद्माकर मिश्रा ने कहा
मिर्जापुर : भारी वर्षा होने पर नगर क्षेत्र से लेकर विंध्य क्षेत्र के कुछ रेलवे पुल के नीचे भारी जल जमाव होने पर आम जनमानस को आवागमन में परेशानी का सामना करते देख त्वरित श्री मिश्रा ने नगर मजिस्ट्रेट से दूरभाष पर वार्ता कर इसका निवारण निकालने के लिए निवेदन कर कहा कि हर समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए तो इस तरह की समस्या उत्पन्न होने से बचे रेलवे विभाग भी अपने जिम्मेदारियों का करे निर्वाह सादर निवेदन करते हैं
मिर्जापुर से संवाददाता नीरज शर्मा की रिपोर्ट