रावण रूपी चायनीज मांझे का बहिष्कार

रावण रूपी चायनीज मांझे का  बहिष्कार

इंसान ही नही जानवर पशु पक्षिया भी हो रहे इसका शिकार 

 

वाराणसी / युवा फाउंडेशन व अनमोल सेवा समिति के तत्वधान में बच्चों को चायनीज मांझे का प्रयोग ना करें इसके लिए जागरूक किया गया इंसान ही नही जानवर पशु पक्षिया भी हो रहे इसका शिकार ,यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उस बात का ध्यान दें कि हमारा बच्चा चायनीज माझा का प्रयोग ना करें.

 इसलिए यह सप्ताहिक जागरूकता अभियान युवा फाउंडेशन अनमोल सेवा समिति के सदस्यों ने शुरुआत की है जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर सके सम्मिलित हुए ललिता चक्रवाल,सयोगिता आदि लोग उपस्थित रहे

 रिपोर्ट अरविंद वर्मा