करेंट से मृत महिला के बच्चों के पढ़ाई का खर्च महिला एवं बाल कल्याण विभाग उठाएगा...
तौफ़ीक़ खान
वाराणसी l लंका थाना के पीछे बने राहत शिविर में पंखे में करेंट उतरने से मृतिका रूबी साहनी के बच्चों के पढ़ाई का खर्च बाल कल्याण विभाग बहन करेगा।जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन सुधाकर शरण पांडे द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता को उक्त प्रकरण में तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।अधिकारियों के निर्देश पर बच्चो से मिलने महिला एवम बाल कल्याण बाल कल्याण विभाग के कर्मचारी राज कुमार ने राहत शिविर में पहुंच कर बच्चो से सम्बन्धित जानकारी ली और मृतिका के बच्चों परिवार का डिटेल्स नोट किया ,तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का आवेदन किए जाने हेतु जानकारी एकत्र किया।
इस योजना के तहत बच्चों के पढ़ाई के लिए प्रति माह 2500 रुपये का अनुदान बालिग होने तक मिलेगा।साथ ही मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष पर से भी अनुदान मिलेगा। मृतिका के परिजनों के कहने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर डॉक्टरों ने देर रात पीएम किया।शव का अंतिम संस्कार सोमवार भोर में नगवा पार्षद डॉक्टर रवींद्र सिंह ने हरीश्चंद्र घाट कराया।