फरार चल रहे सद्दाम को चौकी प्रभारी संकटमोचन ने किया गिरफ्तार...

फरार चल रहे सद्दाम को चौकी प्रभारी संकटमोचन ने किया गिरफ्तार...

वाराणसी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लंबित पड़े मुकदमों के यथाशीघ्र पारदर्शितापूर्ण निष्पादन के निर्देश के बाद पुलिस ने धड़पकड़ शुरु कर दी है। इसी कड़ी में संकटमोचन चौकी इंचार्ज गौरव उपाध्याय ने हेड कांस्टेबल ब्रह्माशंकर राय, कांस्टेबल दीनबन्धु खरवार, कांस्टेबल गुलाब प्रसाद के साथ साकेत नगर निवासी सद्दाम उर्फ डिकलु को इमाम चौक मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को उसका चालान न्यायालय कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुर सेंट्रल जेल रोड निवासी उज्ज्वल पटेल ने लंका थाने में पिछले वर्ष दिसंबर में प्राथमिकी दर्ज कराया था कि वह अपने मित्रों संग नरिया मोड़ के पास से गुजर रहा था कि वहां मौजूद फतेह खान, मुन्नू, सद्दाम उर्फ डिकलु खान अपने अन्य साथियों संग मिलकर हमला करते हुए जेब से पैसे निकाल लिए। इस दौरान उज्ज्वल के सर पर ईंट से मारकर गहरी चोट कर दिए।

रिपोर्ट विशाल कुमार