लगातार हो रहे बदायूं में बलात्कार प्रशासन मौन

लगातार हो रहे बदायूं में बलात्कार प्रशासन मौन

वाराणसी / जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तमाम वादे करते हैं और उन वादों के भी महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम का आयोजन दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ हफ्ते भर में ही दूसरी बार दिल को दहला देने वाली घटना बदायूं में घटने के बाद सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के तमाम वादों पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है जहां अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बनकर लाचा देखती नजर आ रही है ऐसे में कल एक बार फिर बदायूं में बलात्कार की घटना घटित हुई जिसको लेकर पूरे देश में आपको देखने को मिल रहा है ज्ञात हो कि निर्भया जैसी घटना और आने के बाद भी सीएम योगी ने कोई बड़ा फैसला नहीं लिया बदायूं में हुई बलात्कार की घटना के विरोध में शोक सभा की गई । वक्ताओं ने लगातार हो रही महिलाओ के साथ हिंसा और हमलों पर रोष व्यक्त किया। मृत 50 वर्षीय आंगनवाड़ी सहायिका को श्रधांजलि और प्रार्थना के बाद दो मिनट के मौन के बाद आज राजघाट गांधी जी की प्रतिमा से जेपी की प्रतिमा तक कैंडिल मार्च निकाला गया। मार्च और सभा मे श्री रामधीरज जी ,कमलेश यादव, नन्दकिशोर, जागृति राही,गोपाल पाण्डे, डॉ अनूप श्रमिक, विनोद जायसवाल, संजय सिंह, शिवानी, पलक, दीपा, संस्कृति, नेहा, सहित दर्जनों स्थानीय महिलाओं लड़कियों ने भागीदारी की।

 रिपोर्ट तौफीक खान