रोटरी क्लब द्वारा अलाव जलाए गए, एवं कंबल का वितरण...

1.

वाराणसी / रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा वाराणसी में भीषण शीतलहरी एवं ठंड को देखते हुए प्रातः से ही कंबल का वितरण रुद्रा ग्रुप के सहयोग से अत्यंत ही जरूरतमंदों को दशासुमेध घाट, कैंट स्टेशन, मलिन बस्ती, कैंटोनमेंट आदि क्षेत्रों में देर रात तक किया गया। कंबल वितरण में जिनके शरीर पर अत्यंत ही कम कपड़े थे, उन्हें खोज खोज कर कंबल दिए गए, रात्रि में कैंट स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों में क्लब के द्वारा अलाव जलवाए गए। रोटेरियन दीपक अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष ने बताया कंबल वितरण एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाने का यह क्रम लगातार क्लब के द्वारा चलता रहेगा, और जहां भी जरूरतमंद होगें प्रदान किया जाएगा

2.

कंबल वितरण में अरविंद जैन, अध्यक्ष, पीयूष साह, सचिव, धर्मेंद्र गोयल, निर्वाचित अध्यक्ष सुजीत केसरी, आलोक शाह, गजेंद्र अग्रवाल, मनीष चौधरी विवेक केसरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अरविन्द वर्मा